रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- उत्तराखंड के रुद्रपुर के भूरारानी में एक घर से महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए पति को हिरासत में लिया है। दोनों ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। महिला की मौत से पहले पति ने उसके साथ मारपीट की थी। पड़ोसियों ने बताया कि जब महिला की मौत की सूचना उसके पति को फोन पर दी, तो उसने क्या- मर गई तो क्या करूं? लाश कबाड़ में फेंक दो। जानकारी के मुताबिक, मूल छत्तीसगढ़ निवासी 25 वर्षीय मधु की भूरारानी की दुर्गा कॉलोनी गली नंबर पांच निवासी अनिल पुत्र वीरेंद्र से पांच साल पहले रुद्रपुर के एक मंदिर में शादी हुई थी। दोनों कॉलोनी की गली नंबर तीन में किराये पर परिवार से अलग रह रहे थे। दोनों सिडकुल में नौकरी करते थे। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर अनिल...