चौरी (भदोही) हिन्दुस्तान संवाद।, मई 20 -- भदोही में लव मैरिज का कुछ घंटे में ही दुखद अंत हुआ है। कोर्ट मैरिज के करके प्रेमी युगल घर पहुंचा तो परिजनों ने गांव छोड़ने को बोल दिया। परिवार वालों की बातों से आहत होकर युगल ने दुनिया ही छोड़ने का फैसला कर लिया। ट्रेन के सामने दोनों ने छलांग लगा दी। प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई और प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मंगलवार की रात उत्तर रेलवे के कंधिया रेलवे क्रासिंग के पश्चिमी छोर पर हुई। दोनों का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी लेकिन देर रात तक परिवार को कोई भी सदस्य घटनास्थल या अस्पताल नहीं आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक आटो से 24 वर्षीय एक युवती एवं 25 वर्षीय युवक कंधिया रेलवे फाटक पर पहुंचे। आटो को...