नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Premananda Ji Maharaj Advice On Love Marriage: शादी दो लोगों का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। यही वजह है कि शादी के लिए लड़का या लड़की पसंद करते समय लोग खूब सोच-विचार करते हैं। हालांकि बात जब लव मैरिज की होती है तो भावनाओं और सोच पर व्यक्ति का कंट्रोल नहीं रहता । प्यार में डूबा व्यक्ति अकसर कई बड़ी चीजों को भी अनदेखा करने लगता है। जिसका नतीजा शादी के बाद रोज के झगड़े, अनबन या तलाक भी हो सकता है। ऐसे में शादी के बाद रिश्ते में प्यार के साथ सम्मान भी बनाए रखने के लिए संत प्रेमानंद जी महाराज ने लव मैरिज करने वाले लोगों को ये 5 खूबसूरत सलाह दी हैं।शारीरिक आकर्षण को ना बनाएं रिश्ते का आधार संत प्रेमानंद जी महाराज लव मैरिज करने वाले लोगों को सलाह देते हैं कि अपने लिए पार्टनर पसंद करते समय सिर्फ शारीरिक इच्...