नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक हंसते-खेलते परिवार का अंत बेहद दर्दनाक तरीके से हो गया। शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में रविवार रात एक घर के बाथरूम में पति-पत्नी के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत की वजह गैस गीजर से दम घुटना बताया जा रहा है। पांच साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी। घटना का पता तब चला जब काफी समय बीत जाने के बाद भी घर में कोई हलचल नहीं हुई और न ही दंपति बाहर निकले। सूचना मिलने पर आनन-फानन में सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तोड़ा। अंदर का नजारा देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए। 40 वर्षीय हरजिंदर सिंह और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना के शव पड़े थ...