बागपत, अगस्त 4 -- कस्बे में प्रेम विवाह करने वाली एक विवाहिता पर उसके ही पति ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में महिला का सिर फट गया और शरीर पर कई चोटें आईं। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बे की एक युवती ने परिजनों के विरोध के बावजूद कस्बे के ही एक युवक से प्रेम विवाह किया था। प्रारंभ में दोनों का दांपत्य जीवन ठीक चला, लेकिन समय के साथ आपसी विवाद बढ़ने लगे। रविवार देर शाम घरेलू कार्य को लेकर हुए झगड़े के दौरान पति ने डंडे से पत्नी पर हमला कर दिया। घायल विवाहिता को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह की एक और घटना क्षेत्र के सांकरौद गांव में सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने पत...