देहरादून, अक्टूबर 24 -- हरिद्वार। गाजीवाली में अधजला शव बरामद होने का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लव ट्रायंगल और पैसों के लेनदेन में महिला की हत्या की गई थी। आरोपी सलमान ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर काशीपुर में ही ट्रक के अंदर सीमा खातून की चुन्नी से दबाकर हत्या कर दी और शव को गाजीवाली के पास डीजल से जलाकर फरार हो गया। मायापुर चौकी में प्रेसवार्ता कर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने पूरे मामले का खुलासा किया। 18 अक्टूबर को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300-400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में एक सफेद कंटेनर ट्रक संदिग्ध पाया गया। जिसे कैमरों की मदद से ट्रेस कर पुलिस उधमसिंह नगर तक पहुंच गई। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पू...