मुख्य संवाददाता, जून 23 -- आगरा के जोनल पार्क (ताजगंज) के पास शुक्रवार रात ऑटो चालक बिलाल उर्फ भइये (उम्र 23 वर्ष) की हत्या प्रेम त्रिकोण के चलते हुई थी। हत्या करने वाला अपनी खाला की बेटी को चाहता था, वह उससे निकाह करना चाहता था। लेकिन खाला की बेटी की दोस्ती बिलाल से थी। इसके चलते वो बिलाल को अपना प्रतिद्वंद्वी मानने लगा। ताजगंज पुलिस हत्याकांड में एक ही दिन में खुलासे के करीब पहुंच गई है। देर रात एक आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। खाला की बेटी से निकाह करने के लिए फरमान ने अपने दोस्त आमिर के साथ मिलकर बिलाल की बेरहमी से हत्या की। गले और हाथों पर धारदार हथियार से वार किए और सिर को पत्थर से कुचल दिया।सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा शुक्रवार रात पुलिस को जोनल पार्क के पास खून से सना ऑटो मिला था। पास की झाड़ियों में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान...