नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 17 -- दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के बाहर गुरुवार देर शाम जमकर हंगामा और मारपीट हुई। दरअसल, दिल्ली पुलिस में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल के इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जो कि सब-इंस्पेक्टर (एसआई) है। पति ने जब इस पर ऐतराज जताया तो एसआई ने अपने एक हेड कॉन्स्टेबल दोस्त को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद उन दोनों ने महिला कॉन्स्टेबल के पति की जमकर पिटाई दी। पीड़ित ने इसके बाद पीसीआर पर कॉल कर मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी एसआई पहले से ही लाइन हाजिर चल रहा है।   गाजियाबाद के लोनी में रहने वाले पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल से हुई थी। ...