लखनऊ, जनवरी 10 -- भारत आदिकाल से हिन्दू राष्ट्र मैकाले शिक्षा पद्धति ने गुलामी दी लखनऊ, संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के उमा हरिकृष्ण अवस्थी सभागार में प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु और प्रखर वक्ता ऋतेश्वर महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में कई मुद्दों पर बेबाक राय जाहिर की। मैकाले शिक्षा पद्धति की आलोचना की तो लव जिहाद को सबसे बड़ा घृणित्य कृत्य बताया। उन्होंने छात्रों से वैचारिक दासता त्याग कर स्वदेशी स्वदेशी बोध अपनाने की सलाह दी। लव जिहाद सबसे बड़ा अपराध महाराज ऋतेश्वर ने लव जिहाद को मानवता के विरुद्ध सबसे बड़ा अपराध और एक घृणित कृत्य बताया। उन्होंने युवाओं को अपने धर्म और संस्कारों से मजबूती से जुड़े रहने की सीख दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम संकीर्ण सोच के लोग नहीं हैं, अल्पसंख्यक भी हमारे अपने हैं और देश की प्रगति में सबका साथ महत्वपूर्ण है...