उन्नाव, जनवरी 15 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया। युवक अपने माता-पिता के सहयोग से 15 वर्षीय हिंदू किशोरी को बहलाकर भगा ले गया था। पीड़ित पिता की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर छह घंटे के अंदर किशोरी को बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। कस्बा के एक मोहल्ला के रहनेवाले दिव्यांग पिता ने सुबह कोतवाली पहुंच कर बताया कि उसकी इकलौती 15 वर्षीय बेटी को ताहिर पुत्र साबिर अपने परिजनों के सहयोग से बहलाकर भगा ले गया है। बेटी घर में रखे रुपये और जेवरात भी ले गई। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल केस दर्ज किया। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। सूचना के छह घंटे के अंदर घेराबंदी कर पुलिस ने असोहा थाना क्षेत्र के समाधा गांव निवासी आरोपी, उसके पिता और ...