लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- युवती की बरामदगी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने बुधवार को एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। घरवालों ने सदर कोतवाली पुलिस पर युवती की बरामदगी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। एसपी ने 24 घंटे में युवती की बरामदगी का आश्वासन दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को उसके घर के सामने खुली जिम का ट्रेनर दो अगस्त को बहला फुसलाकर भगा ले गया। ट्रेनर दूसरे समुदाय का है। घरवालों ने दो अगस्त को ही युवती की बरामदगी को लेकर सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। लेकिन कोतवाली पुलिस युवती का पता नहीं लगा पाई। इससे आक्रोशित घरवालों ने मंगलवार की शाम कोतवाली में हंगामा काटा। बुधवार की सुबह एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन कर यु...