शाहजहांपुर, मई 23 -- शाहजहांपुर। लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के विरोध में हिंदू युवा संगठन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्र के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि खुटार, पुवायां, सिंधौली, निगोही और कांट क्षेत्रों में लव जिहाद से जुड़ी कई घटनाएं हो रही हैं। खुटार के टाह खुर्द कला गांव से पांच माह पूर्व एक किशोरी और मुरादपुर से दो माह से एक अन्य किशोरी लापता है। उन्होंने मांग की कि दोनों किशोरियों को शीघ्र बरामद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्र...