दुमका, दिसम्बर 28 -- रानेश्वर। थाना क्षेत्र के मोहलबोना गांव से लव जिहाद की एक मामला प्रकाश में आया है। रविवार को पीड़ित परिवार समेत समाज के लोग सम्मिलित रूप से रानेश्वर थाना पहुंचे। और अन्य समुदाय के एक युवक पर अपने पुत्री को बहला फुसलाकर झांसे में लेकर भगाने की आरोप लगाकर आवेदन सौंपा है। आवेदन के आलोक में युवती के पिता के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त युवक धर्मपरिवर्तन करने को लेकर पुत्री को भगा ले गया है। कहा गया है कि आरोपी युवक मोहलबोना गांव के रहनेवाले है। और 26 दिसंबर को रात करीब 12 बजे युवक ने घटना को अंजाम दिया। उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे। कहा गया है कि पुत्री को अन्यत्र भगाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश जारी है। पीड़ित पिता ने अविलंब पुत्री की बरामदगी की अनुरोध किया है। इधर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह को इस बाबत पूछने पर घटना...