जयपुर, मई 5 -- जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने जहां एक ओर श्रद्धा का रंग घोला, वहीं समाज के कई संवेदनशील मुद्दों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बेटियों को खास संदेश देते हुए कहा कि "ऐसे मोटरसाइकिल सुधारने वालों से सावधान रहो, जो दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, 10 रुपए की चाउमिन खिलाकर और मोबाइल में बैलेंस डलवाकर तुम्हें फांसने का प्रयास करते हैं।" प्रदीप मिश्रा ने कथा के मंच से लव जिहाद, पाकिस्तान से बदला, बेटियों की शिक्षा और पारिवारिक मूल्यों जैसे मुद्दों को लेकर श्रोताओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा, "बेटियों का सबसे बड़ा धन उनकी शिक्षा है। बेटों से ज्यादा पढ़ाओ ताकि बेटी को कन्यादान की जरूरत न पड़े।" उन्होंने माता-पिता को भगवान तुल्य बताया और बेटियों से अपील की कि वे अपनी शादी में...