इंदौर, सितम्बर 11 -- इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के मोनी बाबा इलाके की दो युवतियों से दुष्कर्म और लव जिहाद के मामले में आरोपी पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत ने लव जिहाद के आरोपियों को तीन लाख रुपए देना कबूल कर लिया है। कादरी का बेटी के साथ जब आमना सामना हुआ तो बेटी ने कबूला कि फरारी के दौरान होटल और अन्य खर्च का भुगतान भी किया था। 29 अगस्त को लव जिहाद के मामले में आत्मसमर्पण कर चुके कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत ने 14 दिन बाद लव जिहाद के दोनों आरोपियों को तीन लाख रुपए देने की बात कबूल कर ली है। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उसने फरारी के दौरान नेपाल से खरीदी गई सिम इंदौर में सरेंडर करने से पहले की रास्ते में ही फेंक दी थी। इस दौरान अपने पिता को फरारी के दौरान मदद करने के दो मामलों में बंद डकैत की बेटी आयशा और अनवर का आम...