बरेली, फरवरी 16 -- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बना रही है, जबकि हम इस बात को पहले से ही कहते आए है कि इस्लाम अपने अनुयायियों को पहचान छुपाने की इजाजत नहीं देता है। मौलाना शहाबुद्दीन ने पूरे भारत में कोई भी मुस्लिम संस्था नहीं है जो धर्मांतरण का कार्य करती हो। जबकि कुछ दिनों से ये देखा जा रहा है कि मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म से जोड़ी जा रही हैं। अगर उन लड़कियों के माता-पिता शिकायत करते हैं तो उनकी शिकायत नहीं सुनी जाती है। अगर दूसरे सम्प्रदाय के लोग इस तरह की शिकायत करते हैं तो तत्काल कार्रवाई होती है, जबकि होना ये चाहिए कि निष्पक्ष और इंसाफ पर आधारित कार्रवाई हो। लव जिहाद कानून से कोई फायदा नहीं मौलाना ने कहा क...