लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के कुड़ू पड़हा भवन में पड़हा की बैठक मंगरा भगत की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से जिला राजी पड़हा के बेल लक्ष्मी नारायण भगत एवं बुद्धेश्वर भगत उपस्थित थे। इसमें धर्म और समाज से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि आज हमारे समाज में कई तरह की विसंगतियां पांव पसार रही हैं। जिसके कारण रूढ़ि प्रथा एवं परंपरा का विघटन हो रहा है। लोग नशे का शिकार हो रहे हैं। आपसी विवाद एवं राजनीति के चक्कर में पड़कर परिवार और समाज का नुकसान कर रहे हैं। इससे समाज को बचाना पड़ेगा। इसके लिए सभी को आदिवासी संगठन पड़हा के साथ विचार कर सामूहिक रूप से समाज सुधार के लिए एक साथ काम करना होगा। धर्म संस्कृति के नाम पर हमारे राजनीतिक कार्यकर्ता एवं नेताओं के सहयोगी संगठन विभिन्न समुदाय के सामने अप...