इंदौर, जून 21 -- अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने एक बार फिर लव जिहाद करने वालों के खिलाफ तीखी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लव जिहादी के प्रजनन अंग (प्राइवेट पार्ट) काटे जाएं और बिना मुकदमा चलाए ऐसे लोगों को फांसी दी जाए। ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जिस तरह के कठोर कानून बनाए हैं, उससे ऐसे अपराधी बच नहीं पाएंगे। उषा ठाकुर शनिवार को योग दिवस पर शामिल होने आई थीं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, ''इंदौर, भोपाल और देश-प्रदेश के जिन भी जिलों में यह बढ़ रहा है कठोरतम कानून लव जिहाद के खिलाफ मध्य प्रदेश की सरकार ने बनाया है, और एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा, कठोरतर दंड पाएंगे। मैं तो पहले ही आग्रह कर चुकी हूं कि ऐसे नरपिशाच जो बेटियों के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं इनको बिना मुकदमे चलाए...