नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- हर रिश्ता भरोसे, बातचीत और आपसी समझ पर टिका होता है। शुरुआत में सब कुछ आसान और खूबसूरत लगता है, लेकिन समय के साथ कुछ छोटे-छोटे व्यवहार रिश्ते में दूरी पैदा करने लगते हैं। लव कोच कोमल बताती हैं कि महिलाएं अक्सर भावनात्मक रूप से बहुत गहराई से जुड़ जाती हैं, लेकिन इसी दौरान कुछ आदतें रिश्ते के स्पार्क को धीरे-धीरे कम कर देती हैं। रिश्तों में समस्या एक दिन में नहीं आती, बल्कि तब शुरू होती है जब शक बढ़ने लगता है, बातें दिल में दबा ली जाती हैं और सराहना कम हो जाती है। जब संवाद की जगह खामोशी ले लेती है और भरोसे की जगह सवाल, तब प्यार बोझ सा लगने लगता है। इसलिए समय रहते अपने व्यवहार पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। सही समय पर खुलकर बात करना, विश्वास बनाए रखना और पार्टनर की अच्छाइयों को देखना ही रिश्ते को लंबे समय तक मजबूत और ख...