हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 16 -- जदयू ने अपने उम्मीदवारों के चयन में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखा और लव-कुश और धानुक जाति से 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने युवा वर्ग के साथ अनुभवी लोगों पर भरोसा जताया है। टिकट बंटवारे में इनका भी पूरा ख्याल रखा है। यही नहीं, पार्टी ने अपने पुराने और भरोसेमंद साथियों का भी ध्यान रखते हुए उनकी दूसरी पीढ़ी को मैदानी मैदान में उतारा है। उम्मीदवारी तय करने में लोगों की छवि और उनका स्थानीय प्रभाव की भी परख की गयी है। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। पार्टी ने अपने परंपरागत वोटर लव-कुश को 19 सीटें दी हैं, जबकि चार धानुक को भी टिकट मिला है। इसी तरह 13 सीट सवर्णों के खाते में गयी है। 12 दलितों को भी टिकट दिया गया है। अतिपिछड़ा जाति के 10 औ...