घाटशिला, जून 29 -- पोटका। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश का पानी गुड़रा नदी तट पर स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय पांडरशुली में घुसने से स्कूल डूबने के कगार पर पहुंचा। इस आवासीय विद्यालय जब लबालब पानी से डूब लगने तो छात्रावास में सो रहे 162 बच्चों की नींद से शिक्षक ने जगाया और बच्चों को स्कूल की छत पर ले गए। छत पर बच्चों ने चार पांच घंटा बिताया। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो दर्जनों ग्रामीण स्कूल पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर नजदीक के पांडरशुली सरकारी स्कूल लाएं। सूचना पाकर एलआरडीसी गौतम कुमार, डीएसपी संदीप भगत,बीडीओ अरुण कुमार मुंडा,सीआई शांतिराम षाडंगी,कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान मौके पर पहुंचे। बच्चों को तत्काल नाश्ता का व्यवस्था किए। तदुपरांत पदाधिकारियों ने सभी बच्चों को प...