नई दिल्ली, जुलाई 19 -- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की फिल्म लव एंड वॉर को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। संजय लीला भंसाली इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली ने इस वीक की शुरुआत में गोरेगांव फिल्म सिटी के प्राइम फोकस स्टूडियो में इसकी शूटिंग फिर से शुरू की है। बताया जा रहा है कि फिल्म के सेट पर एक अस्पताल का सेट भी बनाया गया है जिसकी डिटेलिंग खुद संजय लीला भंसाली ने की है।लव एंड वार पर अस्पताल का सेट संजय लीला भंसाली की फिल्में उनकी कहानी के साथ-साथ सेट्स के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्मों में कहानी कहने के लिए संजय लीला भंसाली सेट का इस्तेमाल भी बहुत खूबसूरती से करते हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कड़ी सुरक्षा के बीच इस शूटिंग की शुरुआत की गई है।भंसाली डिटेलिंग में खुद हुए शामिल प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने मीडियो ...