नई दिल्ली, अगस्त 17 -- रणबीर कपूर और विक्की कौशल 'संजू' के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाले हैं। ये एक खास फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट लीड हीरोइन के किरदार में दिखेंगी। कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। अब दोनों लीड एक्टर अपने साथ वाले सीन शूट करने के लिए जयपुर जा पहुंचे हैं। एक्टर्स को आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया। इस मौके पर दोनों ने पैपराजी के सामने पोज दिए।बदले हुए लुक में जयपुर पहुंचे रणबीर-विक्की इस मौके पर विक्की और रणबीर कपूर का लुक एक दूसरे से मिलता-जुलता लग रहा है। एक्टर्स ने अपने किरदार के लिए मूंछें रखी हुई हैं। इस मौके पर विक्की ने ब्लैक आउटफिट, एक कैप के साथ कैरी किया है तो रणबीर वाइट टी-शर्ट और पैंट में नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले विक्की पैपराजी को बिना दे...