खटीमा, मई 27 -- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में लव-अफेयर से जुड़े के संदिग्ध मामले में पेंटर की मौत हो गई। युवक के भाई ने युवती के परिजनों पर जबरन जहर देने का आरोप लगाया है। सोमवार को युवक के परिजनों ने नूरी मस्जिद के पास धरना देकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। खटीमा के उमरूखुर्द इस्लामनगर वार्ड नंबर नौ निवासी आमिर सिद्दीकी पुत्र अशफाक ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि वार्ड 8 निवासी एक युवती उसके भाई सलमान से शादी करना चाहती थी। वह अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ बीती 23 मई की सुबह उसके घर आ गई। उस समय सलमान घर पर अकेला था। आरोप है कि कुछ देर बाद युवती के परिजन और रिश्तेदार भी घर में घुस आए और सलमान से मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान युवती के परिजनों ने सलमान को जबरदस्ती जहर खिला दिया। गंभीर हालत...