सहरसा, फरवरी 16 -- बिहार में दो युवतियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस हमले में एक युवती की मौत हो गई है। दूसरी युवती भी घायल है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मामला सहरसा जिले का है। सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के तेलवा गांव में धारदार हथियार से हमला कर एक युवती की हत्या कर दी गई। जबकि दूसरी भी गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक और जख्मी युवती दोनों सहेली है। जानलेवा हमला में दोनों को जख्मी कर दिया गया। जिसमें पुनम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी मुसनी कुमारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। यह भी पढ़ें- 5 फुट ऊंची जाली से कूदा और 25000 वोल्ट के तार पर गिरा, पटना जंक्शन पर जिंदा जला यह भी पढ़ें- पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का तांडव; गोली मार युवक की हत्या यह भी पढ़ें- पटना जू में आई खुशखबरी, पहली ...