दरभंगा, मई 26 -- बिहार के दरभंगा में एक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में कर दी गयी। प्रेमिका के परिजनों पर मर्डर का आरोप है। गर्लफ्रेंड और उसके परिवार वाले घर छोड़कर फरार हैं। सदर थाना क्षेत्र के आमी गांव में नदी पर बने पुल के पास रविवार को बोरे में बंद गड्ढे में गड़ा हुआ प्रेमी युवक का शव मिला। शव मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सदस एसडीपीओ अमित कुमार व सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव की स्थिति काफी दयनीय थी। प्रथम दृष्टया शव की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव निवासी स्व. जोगी यादव के पुत्र गोपाल यादव (25) के रूप में हुई है। प्रेम प्रसंग में गोपाल की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजन द्वारा किए जाने के बात...