वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 7 -- यूपी के अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या के मामले में फरार 25 हजार की इनामी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। 10 दिन में उसने न तो फोन चलाया है। न किसी से बात कीं। न ही किसी ट्रांसपोर्ट आदि का प्रयोग किया है। पुलिस का मानना है कि वह किसी मठ या एक ही स्थान पर छिपी हुई है। उसके बाद कोई गतिविधि नहीं की। उधर, सोमवार को अभिषेक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। बातचीत के साथ उन्हें पुलिस की कार्रवाई के संबंध में बताया गया। इसके बाद वे संतुष्ट हुए। 26 सितंबर की रात को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता की बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों शूटरों के अलावा नौरंगाबाद...