पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया जिले के मीरगंज में पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। लिबरी नदी के किनारे शुक्रवार की देर रात एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक ईमली टोला गांव निवासी मो. रज्जाक का पैंतीस वर्षीय पुत्र मो. मोजीम था। मृतक के भाई मो. आशिक ने इसे प्रेम प्रसंग और पैसे के लेनदेन की साजिश का नतीजा बताया। मृतक दिल्ली में मजदूरी काम करता था। मुहर्रम को लेकर घर आया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई ने थाना में आवेदन देकर कहा कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे मोजीम अपने दोस्त मो. मदरुल की मोटरसाइकिल से आधार कार्ड लेकर घर से निकला था। मदरुल ने फोन कर उसे पैन कार्ड बनवाने के बहाने बुलाया था। लेकिन सुबह तक जब मोजीम घर नहीं लौटा तो परिवार चिंतित हो गया। यह भी प...