फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- यूपी में लव अफेयर में एक और खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका के पति को जान से मारने की कोशिश की। युवक ने सरिया से आंखें फोड़ दी फिर उसके पैरों में सरिया मारकर फ्रैक्चर कर दिया। उधर चीख-पुकार सुनाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब जाकर उसकी जान बच सकी। वहीं, घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को धर दबोचा। ये मामला टूंडला क्षेत्र क नगला सिंघी का है। जहां रविवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। चूड़ी का काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ खेत पर गया था, तभी गांव के ही दो युवकों ने उस पर लोहे की सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक की आंख में सरिया मारकर उसे फोड़ दिया और पैरों पर वार कर फ्रैक्चर कर दिया। युवक की चीख सुनकर खेतों में काम कर...