शामली, दिसम्बर 26 -- लव्वादाउदपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी से बदमाशों ने सोलर पैनल को चोरी कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की गई। कम्पनी के सिविल इंजीनियर ने पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर में बीतीरात्रि बदमाशों ने निर्माणाधीन टंकी पर लगे सोलर पैनल को चोरी कर लिया। सुबह होने पर ग्रामीणों व चौकीदार को मामले की जानकारी हुई तो कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के संबंध में जानकारी की गई। निर्माता कम्पनी के इंजीनियर नयन कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। छह दिन,एक गांव और तीन चोरी की घटनाओं से हड़कम्प चौसाना। लव्वादाउदपुर में पुलिस की लापरवाही से चोरी क...