कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- एसएन कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने मंगलवार को नवरात्र के उपलक्ष्य में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को असत्य पर सत्य की जीत होने की विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रबंधक नौशाद व प्रधानचार्य आयशा सिद्दीकी, वाइस प्रिंसिपल अयान, स्कूल डायरेक्टर इनायत की मौजूदगी में दशहरा पर्व कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें नौनिहालों ने माता सीता (लवी कुशवाहा), श्रीराम (शुभ केशरवानी) का किरदार निभाया और संगीत गया। स्कूल की तरफ से झांकी निकाली गई। स्कूल के प्रबंधक नौशाद ने बच्चों को राम नवमी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रावण को जलाकर इस संसार की बुराई को नष्ट किया गया। यह भी बताया की हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और अपने माता-पिता का आदर करना चाहिए। बच्चों ने एक रावण का पुतला बनाकर ...