शामली, फरवरी 14 -- मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव घासीपुरा में प्रोविजन स्टोर की दुकान चलाने वाले लविश चौधरी काम को लेकर प्रयोग पर प्रयोग करताा रहा। प्रोविजन स्टोर से गुजारा नहीं हुआ तो फैक्ट्री में काम करने लगा लेकिन यहां भी काम नहीं चला तो फॉरेक्स ट्रेडिंग कारोबार में घुसा तो इसका मास्टरमाइंड बन गया। क्यूएफएक्स नाम की कंपनी खोलकर वह निवेश के नाम पर लोगों को अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर कारोबार बढ़ाता गया। जब भी उसकी कंपनी कानून की नजरों में आती गई और उस पर प्रतिबंध लगते गए तो नए नाम से कारोबार बढ़ाता गया। अब वह दुबई में बैठकर हजारों करोड़ का कारोबार करर रहा है। क्युएफएक्स कंपनी के 210 करोड़ की ठगी का मामला उजागर होने पर ईडी द्वारा कसे जा रहे शिकंजे के बाद अब लविश चौधरी व उसके छिपे माले भी बाहर आने लगे है। बताया जा रहा है कि जिस क्यूएफ...