लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के दलित प्रोफेसर रविकांत से सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया। अजय राय ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए तीन साल पुराने मुकदमे में अभियोग पंजीकृत करने की स्वीकृति दी जा रही है। हालांकि, इस मामले की जांच के लिए बनी कमेटी ने पहले ही सभी आरोप निराधार पाए थे। बिना कार्य परिषद की स्वीकृति के अभियोग पंजीकृत करने के लिए स्वीकृत प्रदान करना अवैधानिक है। अजय राय ने प्रो. को आश्वस्त किया है कि उनके साथ कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। जरूरत पड़ी तो कानूनी लड़ाई के अतिरिक्त प्रशासन का घेराव भी किया जाएगा। एक खास विचारधारा का अगर कोई समर्थन नहीं करता है तो उसके ऊपर मुकदमे लाद कर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया जाता है। मौजूदा सरकार हमेशा से पिछ...