गढ़वा, मई 26 -- डंडई, प्रतिनिधि। थानांतर्गत लवाही गांव में बिजली उपभोक्ताओं से हुई अवैध राशि उगाही के खिलाफ भाकपा माले ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को गांव में उक्त बाबत माले नेताओं की बैठक ग्रामीणों के साथ हुई। पार्टी नेता कालीचरण मेहता ने लोगों से विस्तृत जानकारी ली। उस दौरान उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन किए गए भुगतान की भी जानकारी दी। अवैध उगाही को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली का मोटर लगाने व कनेक्शन देने के नाम पर बिजली कर्मियों ने अवैध वसूली की। वहीं थाने में फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने के नाम पर भी उनसे बिजली कर्मियों ने ठगी की है। मौके पर संबोधित करते हुए कालीचरण ने कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध राशि की उगाही करना गैर कानूनी है। उसके खिलाफ...