प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 12 -- लवाना। नवाबगंज थाना क्षेत्र के भौरहन का पुरवा लवाना गांव निवासी लल्लू पटेल का 23 वर्षीय बेटा इन्द्रेश कुमार पटेल गुजरात में रहता था। वह गुजरात के बारडोली में स्क्रैप कम्पनी में प्राइवेट नौकरी करता था। 10 मार्च की रात वह काम से लौटने के बाद रात करीब नौ बजे सब्जी लेने को बाजार गया था। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हो गया, आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव बुधवार को घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार कालाकांकर लहेदरी घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...