बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सांस्कृतिक विकास केंद्र की ओर से दो दिवसीय बेगूसराय सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर सोमवार को सांस्कृतिक विकास केंद्र के कार्यालय में बैठक की गई। इसमें 30 एवं 01 अक्टूबर को सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर लवहरचक रामदीरी में सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया। संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम ने बताया कि महोत्सव की तैयारी को लेकर सभी कलाकारों को अलग-अलग भार दिया गया है। प्रथम दिन 30 सितंबर को सुगम संगीत एवं लोकगीत (गायन) की प्रस्तुति राजेश कुमार एवं ग्रुप की ओर से दी जाएगी। वही दूसरे दिन 01 अक्टूबर को छऊ लोक नृत्य की प्रस्तुति नटराज कला केंद्र चोगा सरायकेला झारखंड की ओर से होगी। इस बैठक में संस्था के कलाकार सचिन कुमार, कुंदन कुमार, प्रकाश कुमार, अजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...