देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर। नगर के चंदाजोरी मोहल्ला अवस्थित तीन मंजिले भवन में बुधवार को मिले नवदंपति की लाश बरामदगी मामले में नगर के कालीरेखा, सदर अस्पताल के समीप निवासी मृतका के भाई सोनू कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आशंका जतायी गयी है कि रवि कुमार शर्मा ने पहले चाकू से गला रेतकर लवली की हत्या कर दी होगी उसके बाद खुद चाकू मारकर आत्महत्या कर ली होगी। जिक्र है कि 30 वर्षीय बहनोई रवि कुमार शर्मा, 24 वर्षीया बहन लवली कुमारी में पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा था। मामले को लेकर महिला थाना में आवेदन भी दिया गया था। वहां से 2 माह पहले बहनोई, उसकी बहन को अपने साथ गुवाहाटी लेकर चला गया था। गुवाहाटी में बहनोई एक बैंक में मानदेय पर काम करता था। उसके बाद दोनों का संबंध ठीक चल रहा था। 31 अक्टूबर को दोनों देवघर आए थे। दोनों से मिलने के बा...