नई दिल्ली, अगस्त 6 -- सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में आयुष के साथ वारिना हुसैन भी थीं और उन्होंने भी इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया था। काफी समय से वारिना हुसैन लाइमलाइट से दूर थीं। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया से भी दूर थीं और अब लगभग 8 महीने बाद वारिना ने सोशल मीडिया पर वापसी की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपना नाम भी बदल दिया है।क्या है उनका नया नाम उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने ऑफिशियली अपना नाम हीरा वारनिया रख दिया है। यह फैसला मैंने अंकशास्त्र के हिसाब से लिया है।' उन्होंने आगे लिखा, जो लोग मेरे करीब हैं, आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।लोगों के रिएक्शन एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट्स आने लगे। किसी ने लिखा, नया नाम, नई जर्नी, ऑल द बेस्ट। वहीं एक ने लिखा कि ट...