हाथरस, जुलाई 3 -- यूपी के हाथरस जिले के गांव नगला कली में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात हुई। एक महिला लवमैरिज के कुछ दिन बाद अपने पति के बुआ के लड़के यानी देवर संग महिला फरार हो गई। प्रेमी के साथ भागी पत्नी को खोजता हुआ पति अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचा और पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका को बचाने की कोशिश में प्रेमी जख्मी हो गया। लेकिन प्रेमी ने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान हमलावर की देर शाम मौत हो गई। आदित्य उर्फ जीतू पुत्र रामपाल निवासी नसरतपुर जिला कासगंज ने तीन साल पहले अलीगढ़ के नुमाइश मैदान की रहने वाली गौरी के साथ प्रेम विवाह कर लिया। आदित्य की हसनपुरवारु में बुआ रहती है। इसलिए आदित्य की बुआ का बेटा करन अक्सर कासगंज आने जाने लगा। इस दौरान गौरी के करन से भी ...