मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई में हुए लवकुश हत्याकांड के दो आरोपियों द्वारा दाखिल किए गए जमानत आवेदन पत्र को न्यायाधीश ने खारिज कर दिया है। 17 जनवरी को गांव के ही आरोपियों ने लवकुश की मारपीट की थी। बाद में उसका शव किशनी थाना क्षेत्र में रामनगर नहरपुल से बरामद हुआ। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी तब से जेल में ही हैं। जमानत का विरोध एडीजीसी विपिन कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया तो आवेदन पत्र खारिज कर दिया गया। 17 जनवरी 2025 को पुलिस को तहरीर देकर फूलकली ने शिकायत की कि शाम साढ़े तीन बजे उसका 18 वर्षीय पुत्र लवकुश खेतों पर गया था। ग्रामवासी योगेश पुत्र किशोरीलाल, हंसराज पुत्र महीपाल सिंह उसे नहर की तरफ ले गए। जब लवकुश वापस नहीं आया तो उसने अपने पति के साथ उसकी तलाश शुरू की। योग...