अयोध्या, मई 11 -- अयोध्या, संवाददाता। रामकोट मोहल्ले में स्थित लवकुश मंदिर -वाल्मीकि आश्रम में शनिवार को प्राचीन विग्रहों के साथ नवीन विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्वक हो गयी। मंदिर में 108 शिवलिंग के अलावा मां गंगा एवं मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतिष्ठा की गयी है। इसके अलावा दक्षिणाभिमुख हनुमान जी एवं राम दरबार की भी प्रतिष्ठा कराई गई है। इन विग्रहों के कारण यह मंदिर अपने आप में एक अनूठा स्थान बन गया है। इसके पहले अयोध्या में मां गंगा का कोई मंदिर भी नहीं था। इस मौके पर मंदिर के वर्तमान महंत रामकेवल दास ने भगवान की आरती की। इस दौरान मंदिर के उत्तराधिकारी महंत रामदास की महंताई भी समारोह पूर्वक कराई गयी। इस दौरान रामनगरी के संत-महंतो के अलावा भाजपा के गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने भी पहुंच कर नवनिय...