हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 16 -- यूपी के गोरखपुर में एक लड़की ने लव, सेक्स और धोखे के बाद जमकर हंगामा काटा। उसने अपने बॉयफ्रेंड पर शादी का वादा कर भागने के आरोप लगाकर हंगामा किया और आत्महत्या करने पहुंच गई। मामला कैम्पियरगंज थाने के सोनौरा गांव का है। एक युवक बगल के जिले महराजगंज की एक युवती के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में था। चार दिन पूर्व दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन युवक घर छोड़कर भाग गया। गुरुवार को युवती अपने परिजनों के साथ युवक के घर पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष करमैनीघाट पुलिस चौकी पहुंचे युवती शादी करने की जिद पर अड़ी रही। युवक के परिजन के मना करने पर युवती परेशान होकर मैनीघाट राप्ती नदी पुल से कूदने लगी। युवती के भाई ने दौड़कर पकड़ लिया। बाद में युवक को बुलाकर शादी करने का आपस में समझौता कर लौट गये।...