फतेहपुर, जुलाई 12 -- बहुआ, संवाददाता। आबादी में सैकड़ों की संख्या में गडढ़ों से निकलने वाले वाहनों की दुर्गति होती जा रही है। गडढ़ों में फंसकर ट्रक बिगड़ा तो सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तीन घंटे जाम में थमे पहियों से मुसाफिरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थितियां सामान्य हुई और आवागमन शुरू हुआ। बांदा कानपुर स्टेट हाईवे के ललौली कस्बा के प्रमुख जर्जर मार्ग में सैकड़ों की संख्या में गडढ़ों से निकलने वाली गाड़ियों में खराबी आती है। आए दिन गाड़ियों के बिगड़ने का सीधा असर यातायात पर पड़ता है। शनिवार की सुबह कस्बा के बीच कानपुर जा रहा ट्रक गडढ़े में फंस गया और खराबी आ गई। कुछ ही देर में सड़क के दोनों ओर सैकड़ो छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। कानपुर से बांदा और बांदा से कानपुर जाने वाले वाहनों के पह...