पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। कृषि भवन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि जनपद के ब्लाक ललौरीखेड़ा के गांव अलियापुर की सचिव गांवों में विकास कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं करा रही है। ग्राम प्रधान और सचिव सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। गरीब मजदूरों से आवास के नाम पर धन उगाही की जा रही हे। इस मामले की कमेटी बनाकर जांच कराई जानी चाहिए। इसको लेकर ललौरीखेड़ा ब्लाक में 15 सितंबर को आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...