पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। ललौरीखेड़ा क्षेत्र में करीब पांच दिन से बिजली आपूति लगातार प्रभावित है। कई गांवों में आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है। गरमी और उमस के कारण होने वाली परेशानी में आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की गई है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज भारती ने बताया कि ब्रेक डाउन और लोडिंग की समस्या है। सही करा रहे हैं। देर शाम को रामलीला फीडर पर केबल बक्सा डैमेज होने से सैकड़ों घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों को असुविधा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...