मैनपुरी, जून 16 -- आनंद विहार एक्सप्रेस को नियमित चलाने और पैसेंजर ट्रेन को फिरोजाबाद, टूंडला होकर आगरा तक विस्तारित करने की मांग सांसद डिंपल यादव ने रेल मंत्री से की है। उन्होंने रेल मंत्री को पत्र देकर इटावा-मैनपुरी रेलवे लाइन पर बनाए गए अंडरब्रिजों में जलभराव की समस्या उठाई है, साथ ही कहा है कि यहां अंडरब्रिज में ड्रेनेज सिस्टम की तकनीकि जांच करवाई जाए। रेल मंत्री से भांवत चौराहा के निकट बने रेलवे क्रॉसिंग और ललूपुर के निकट बने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग भी की है। रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में सांसद ने फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद चलने वाली ट्रेन के रूट को बढ़ाने की मांग की है। कहा है कि इस पैसेंजर ट्रेन 55341/55342 फर्रुखाबाद से सुबह 7.55 बजे चलती है और 11.10 बजे शिकोहाबाद पहुंच जाती है। शिकोहाबाद से 16.20 पर चलकर 20.00 बजे फर्...