बागपत, अगस्त 24 -- थाना क्षेत्र के ललियाना गांव में अज्ञात लोगों ने एक मकान पर पथराव कर दहशत फैला दी। घटना 16 अगस्त की रात की है। इसके बाद 19 अगस्त को दोबारा हमला करते हुए कार के शीशे पर ईंट मारकर उसे तोड़ दिया गया। पीड़ित ने थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। ललियाना निवासी पंकज ने बताया कि 16 अगस्त की रात उनके घर पर अज्ञात लोगों ने ईंटें फेंकीं, जिसमें उनकी पत्नी पूजा बाल-बाल बच गईं। इसके बाद 19 अगस्त को उनकी कार के शीशे पर ईंट मारकर तोड़ दिया गया। घटना के बाद लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ युवक भागते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने युवकों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाए। पीड़ित ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...