अररिया, दिसम्बर 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। कहते हैं कि अगर कुछ करने की तमन्ना हो तो उम्र सीमा कोई मायने नहीं रखती। और यह साबित कर दिखाया है 65 वर्षीय फारबिसगंज निवासी और कोलकाता प्रवासी ललित सरावगी जैन ने। ललित जैन सरावगी ने अपनी शॉर्ट फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी 'वाह ज़िन्दगी' द्वारा पिछले 14 सालों में 1000 ऐसे व्यक्तियों के जीवन पर फिल्म बनाई है, जिन्होंने मेहनत और संघर्ष कर अपार सफलता प्राप्त कर अपने नाम को स्थापित पूरे विश्व में किया है। ललित सरावगी ने 65 साल की उम्र में एक हजार आत्मकथा फिल्म बना कर विश्व रिकार्ड हासिल किया। ज्ञात हो कि ललित सरावगी जैन का जन्म फारबिसगंज शहर में हुआ और 50 साल तक वे फारबिसगंज शहर में रहकर जुट एवं रेडिमेड कपड़ों का व्यवसाय किया। सदर रोड में उनकी रेडिमेड दुकान पूरे सीमांचल में काफी चर्चित थी, पर कतिपय कारणो...