पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ललित मौत प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। परन्तु इसका खुलासा करने से पुलिस फिलहाल परहेज करती नजर आ रही है। जबकि पुलिस का कहना रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वह खुलासा करेगी। रिपोर्ट आ जाने के बाद इसके खुलासे में पुलिस की ओर से हो रही देरी से लोग असमंजस की स्थिति में हैं। सच्चाई यह भी है कि मामला काफी हाई-प्रोफाइल हो गया है। जिससे कुछ भी कहने से पहले पुलिस अब अपने को साधती नजर आ रही है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों के पैनल के मंतव्य में मौत के कारणों को लेकर काफी हद तक इशारा कर दिया गया है। चूंकि मौत को काफी समय गुजर गया था और लाश सड़ने लगी थी, जिससे मौत की वास्तविक वजह के खुलासे पर अंतिम मुहर के लिए हिस्टोपैथोलॉजिकल लैब की जांच रिपोर्ट आने ...