मधुबनी, फरवरी 3 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मधुबनी ललित भवन के सभागार में मनाई गई। रविवार को पार्टी के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण पासवान की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में नेता और कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सत्येन्द्र नारायण पासवान ने कहा कि ललित बाबू मिथिला क्षेत्र के विकास के लिए सतत संघर्षरत रहे। उनके नेतृत्व काल में मिथिला क्षेत्र में रेल का जाल बिछाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...